Navnidh Hassomal Lakhani Public School
Personality Development Program for the students of Navnidh Hassomal Lakhani Public School
17-Mar- 2024
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय गतिविधियों का आयोजन

शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 16 मार्च से 28 मार्च 2024 तक सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निःशुल्क कक्षाएँ आयोजित की गई हैं। इस कार्यशाला के लिए निःशुल्क बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

ये गतिविधियाँ कक्षा पहली से तीसरी एवं ग्यारहवीं की छात्राओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए हैं। इनमें कक्षा पहली से तीसरी की छात्राओं के लिए पब्लिक स्पीकिंग, फोनेटिक, कर्सिव हैंडराईटिंग, स्वच्छ जीवन शैली, टेबल मैनर्स, योग, कराटे, खेल, गीत-संगीत, नृत्य, बागवानी, फन विद् नंबर्स, कंप्यूटर व AI प्रशिक्षण, और आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित विविध और रचनात्मक गतिविधियाँ शामिल हैं। और कक्षा 11वीं  की छात्राएं अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने, संचार कौशल को सुधारने, खेल कौशल को बढ़ाने, वाद-विवाद, रोल प्ले, हॉट सीट सेशन, आई टी, रोबोटिक्स एवं अन्य क्षेत्रों में अपने कौशल को विकसित करेंगी। विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी ने बताया कि ये गतिविधियाँ छात्राओं में समस्या समाधान कौशल और रचनात्मक सोच को बढ़ाने में मदद करेंगी, जो कि जीवन के विभिन्न पहलुओं में हमेशा महत्वपूर्ण होती हैं।

छात्राओं में इन गतिविधियों को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है। वे सभी इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।

Copyright © 2024,Navnidh Hassomal Lakhani Public School All Rights Reserved.