Navnidh Hassomal Lakhani Public School
77 Independence Day Celebration
15-Aug- 2023
मिठी गोबिन्‍दराम एवं न‍वनिध गर्ल्‍स स्‍कूलों में विद्यार्थियों के दादा-दादी/नाना-नानी ने किया झण्‍डा वंदन

देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस मिठी गोबिंदराम एवं नवनिध स्कूलों ने एक अनूठे  तरीके से मनाया. अपने ही विद्यार्थियों के ऐसे दादा-दादी /नानी-नानी को ध्वजरोण हेतु आमंत्रित किया गया जो 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के थे. ये व्यक्ति 15 अगस्त 1947  को 9 वर्ष या उससे अधिक आयु के रहे होंगे और उन्होंने देश की आज़ादी के उन सुनहरे पलों को जिया होगा. इस प्रकार के कुल 18 वरिष्ठजन ध्वजरोहण करने पधारे. जिस समय उन्होंने सामूहिक रूप से ध्वजरोहण किया, राष्ट्रगान में शामिल हुए और स्कूलों ने उन्हें पुष्प-गुच्छ, शाल व श्रीफल से सम्मानित किया तो उनके साथ आये हुए उनके परिजन व विद्यार्थी बहुत भावुक हो गए. वरिष्ठजन भी इतना सम्मान और प्यार पाकर अभिभूत हो गए. उनमें से सर्वश्री हेमराजसिंह, जमुना प्रसाद व अटलराम पमनानी जी ने अपने सम्बोधनों में कहा कि आजादी मिलने से पहले से पहले आजादी शब्द स्वयं में मिठास लिए हुए था, साथ ही हम भारतीयों में संघर्ष करने एवं एक दूसरे को जोड़े रखने की शक्ति प्रदान करता था. आज भी देश को इसी जुड़ाव की आवश्यकता है. सभी लोग भाई चारे से रहें और देश के चहुँमुखी विकास में सहयोग करें तो देश विश्व-गुरु का स्थान पा सकता है. पूर्ण विश्वास है कि विद्यार्थी भी इस ओर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. देश का बंटवारा एक बहुत बड़ी विभीषिका थी जिसे कई लोगों ने भोगा. आजादी अनमोल है. आज देश में लोकतान्त्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार है और सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. 

अन्य वरिष्ठजनों श्रीमती माया गोलानी, श्री भागीरथ सिंह पटेल, श्री परसराम मखीजा, श्रीमती हीरा माखीजा, श्री बूलचंद वासवानी, श्री मिर्चूमल धनकानी, श्री फूलसिंह जाटव, श्री सूरज सिंह मेवाडा, श्रीमती ज्ञानी प्रेमचंदानी, श्रीमती किशनी आसुदानी,  श्रीमती चंद्रा दादलानी, श्रीमती मेवी बाई बसरानी ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं और विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया. ध्वजरोहण उपरांत सभी को स्वल्पाहार करवाया गया. सभी ने सेल्फी-पॉइंट मैं 15 अगस्त 1947 के पलों का साक्षी हूँ पर अपने परिजनों के साथ फोटो खिंचवाये. 

इस अवसर पर दोनों स्कूलों को संचालित करने वाली एवं परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के आशीर्वाद से स्थापित शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने अपने संप्रेषित संदेश में, संस्थान के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राष्ट्रप्रेम मानव हृदय की सर्वोत्कृष्ट भावना है । इस भावना को अक्षुण बनाये रखना अत्यावश्यक है. आज के दिन उन वीरों की याद करना एवं उन्हें श्रद्धांजलि देना आवश्यक है जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. 

कार्यक्रम में मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता की लहर देश के कोने कोने तक पहुँचे, इस भाव से ओत-प्रोत मधुर गीत प्रस्तुत किया गया । साथ ही, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा नुक्कड़-नाटक का मंचन कर भारत विकास की यात्रा को प्रस्तुत किया गया जिसके माध्यम से दर्शकों को भारत की तकनीकी व्यवस्था, शिक्षा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, स्वच्छता, अर्थव्यवस्था आदि क्षेत्रों में हुई उन्नति को दर्शाते हुए विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ‘भारत की प्रगति‘ से परिचित करवाया गया ।

दोनों स्कूलों के एन.सी.सी. केडेट्स ने श्री संत चोरहा एवं श्रष्टि पांडे के नेतृत्व में आकर्षक परेड व मार्चपास्ट किया, मिठी गोविंदराम स्कूल की शिक्षिका सुश्री हुमा खान द्वारा चंद्रयान-3 का मॉडल प्रस्तुत किया गया एवं शिक्षक श्री ब्रजेश चौरे द्वारा अटल टिंकरिंग लैब में बनाया गया रोबोट प्रस्तुत किया गया. 

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे, संस्था के पदाधिकारी, श्री हीरो ज्ञानचंदानी (उपाध्यक्ष), श्री ए. सी. साधवानी ( सचिव),  श्री के.एल. रामनानी (सह सचिव), श्री महेश भोजवानी(यातायात प्रभारी), श्री भगवान दामानी (कोषाध्यक्ष), श्री घनश्याम बूलचंदनी,  श्री राजकुमार मूलचंदनी, श्री थावर  वरलानी,  श्री भगवान बाबानी (प्रशासनिक अधिकारी), श्री मोहित शेवानी, दोनों स्कूलों के प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह एवं श्रीमती अमृता मोटवानी, उप-प्राचार्य श्रीमती आशा चंगलानी एवं श्रीमती रेखा केवलनी, कोऑर्डिनेटर्स, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण.

कार्यक्रम का कुशल संचालन मिठी स्कूल की शिक्षिका दुर्गा मिश्रा व स्कूल के पूर्व छात्र व टी वी एंकर मोहित शेवानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. 

Copyright © 2024,Navnidh Hassomal Lakhani Public School All Rights Reserved.