Navnidh Hassomal Lakhani Public School
Meritorious Students Felicitation Ceremony 2023
30-Jun- 2023


नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्राओं का सम्मान
माता पिता के प्रति कृतज्ञता का भाव ही सफलता का
 मूल मंत्र

दिनांक 30 जून 2023: ब्रह्मलीन संत हिरदाराम साहिब जी की असीम अनुकंपा एवं शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के प्रेरणापुंज श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के ऊर्जावान सानिध्य एवं मार्गदर्शन में नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की, सत्र 2022- 23 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन करने वाली 103 बालिकाओं को सम्मानित करने हेतु प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह का आयोजन संत हिरदाराम सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मानित की जाने वाली छात्राओं के अतिरिक्त उनके माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी एवं परिवार के अन्य सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की सुनियोजित दिनचर्या, अध्ययन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण एवं लगन शीलता, आत्मविश्वास एवं उनके कठोर परिश्रम की प्रशंसा करना तथा उनके माता-पिता के त्याग एवं सहयोग के प्रति कृतज्ञता का भाव जागृत करना रहा ताकि अन्य छात्राएंँ भी इन से प्रेरित होकर अध्ययन के प्रति गंभीर दृष्टिकोण अपनाकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने अपने पावन कर कमलों से मेधावी छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र तथा उनके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को सरोपा, श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मांँ भारती, मांँ सरस्वती एवं संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के छायाचित्रों के समक्ष दीप  प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में राजधानी की उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान शहीद हेमु कालानी एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी, उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव श्री ए.सी. साधवानी, सह सचिव श्री के.एल रामनानी, अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबानी, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अमृता मोटवानी, उपप्राचार्या श्रीमती रेखा केवलानी, समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएंँ, कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की छात्राएंँ एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।
 सर्वप्रथम मंचासीन सम्माननीय अतिथियों का करतल ध्वनि के साथ पुष्प गुच्छों द्वारा स्वागत किया गया। संस्थान के प्रेरणा स्त्रोत श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने अपने आशीर्वचनों में सभागार में उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों एवं अकादमिक उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाली 103 बालिकाओं को असीम शुभकामनाएंँ प्रदान करते हुए कहा कि हमारी बिटियाओं की सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत और लगनशीलता के साथ- साथ उनके माता-पिता व गुरुजनों के त्याग एवं आशीर्वाद को जाता है। माता-पिता के त्याग की कद्र करने वाला व्यक्ति ही लक्ष्य को हासिल करता है। अतः स्वयं के उत्थान के लिए आवश्यक है कि छात्राएं अपनी वाणी में मृदुलता, विनम्रता और शालीनता को अपनाएं। आपने छात्राओं से कहा कि वे अपने मित्रों का चयन करने में सावधानी बरतें क्योंकि अच्छी संगति ही आपके व्यक्तित्व को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। अपने विचारों के प्रति सदैव सजग रहें। इसी क्रम में आपने कहा कि बालिकाएं अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित करने हेतु समय- सारणी अवश्य बनाएं और उसका पूरी ईमानदारी के साथ पालन करें। आपने अपने प्रेरक वचनों में छात्राओं से कहा कि जीवन की अंतिम श्वास तक सुखी और समृद्धिशाली जीवन जीने के लिए एकमात्र विकल्प केवल शिक्षा है। इसलिए पढ़- लिख कर समाज में ऐसा प्रतिष्ठित पद प्राप्त करें जिससे माता- पिता को आत्मसंतोष मिले। जब आप पढ़- लिखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगी तो आपके सामने जीवन साथी चुनने के भी अनेक विकल्प होंगे। आपने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य पर ध्यान देना भी आवश्यक है अतः स्वस्थ रहने के लिए जंकफूड खाने से बचें और प्रतिदिन व्यायाम करें। आपने छात्राओं से आशा व्यक्त की कि वे सभी इस वर्ष परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगीं ताकि सभी को सम्मानित किया जा सके। साथ ही आपने कक्षा बारहवीं की प्रत्येक छात्रा को व्यक्तिगत रूप से कैरियर चुनाव हेतु मार्गदर्शित किया।

संस्था सचिव श्री ए. सी. सावधानी ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी इस सफलता में श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी द्वारा आयोजित किए जाने वाले तीन सत्रों (मेरी मांँ मेरी सखी, आरती और पक्षियों को दाना- पानी देना)का विशेष योगदान रहा है। भाऊजी ने इन सत्रों के माध्यम से संस्कारों और मूल्यों को रोपित करने का अथक प्रयास किया है। आपने इन सत्रों को ध्यान से सुना है और भाऊ जी की शिक्षाओं को हृदय से आत्मसात किया है।  हमारी बिटियाएंँ जहां भी जाएंगी वहां इन संस्कारों की खुशबू बिखेरेंगी।
संस्था सह-सचिव श्री के.एल.रामनानी ने छात्राओं की उत्कृष्ट सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि सफलता एक दिन के प्रयास से नहीं मिलती बल्कि निरंतर प्रयत्न करना पड़ता है एवं संतुलन बनाना पड़ता है। आज की सफलता पर रुक नहीं जाना है बल्कि चुनौतियों का सामना करते हुए निरंतर आगे बढ़ना है। हमें अपनी भावनाओं, विचारों, खानपान और बोलने का संतुलन रखना होगा तभी हम प्रतिकूल परिस्थितियों में भी संतुलन रख पाएंगे। आपने आध्यात्मिक जुड़ाव की महत्ता बताते हुए कहा कि आध्यात्मिकता विपरीत परिस्थितियों में हमारा संबल बनती है । व्यक्ति को भटकने नहीं देती और व्यक्तित्व को निखारती है।
संस्था के अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की छात्राओं को उनके उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन पर बधाई दी और भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे इसी प्रकार उत्कृष्टता के प्रति सजग व प्रेरित रहें। साथ ही उन्होंने विद्यालय की अन्य सभी छात्राओं को भी इसी भांति अच्छा परीक्षा परिणाम लाने हेतु प्रेरित किया।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अमृता मोटवानी ने छात्राओं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी बड़ी सफलता किसी एक के प्रयास से नहीं बल्कि सभी के सहयोग से ही संभव हो सकी है जिसमें मुख्य रुप से श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी द्वारा आयोजित प्रेरक सत्रों, माता-पिता व शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों और छात्राओं का विशेष सहयोग रहा है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती रेखा केवलानी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका श्रीमती कोमल जग्गी द्वारा किया गया।

Copyright © 2024,Navnidh Hassomal Lakhani Public School All Rights Reserved.