Navnidh Hassomal Lakhani Public School
Navnidh Hassomal Lakhani Public School conducted special assembly after summer break
20-Jun- 2023
नवनिध हासोमाल लखानी पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की छात्राओं के पुनः आगमन पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया

ग्रीष्णकालीन अवकाश के बाद आज दिनांक 20 जून 2023 को  नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में विद्यार्थियों के पुनः आगमन से कक्षाओं में फिर से रौनक लौट आई। सभी छात्राओं के चेहरों पर विद्यालय लौटने की खुशी व उत्साह की झलक दिखाई दे रही थी।
  सत्र की शुरुआत ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद व श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के सानिध्य में विशेष प्रार्थना सभा के आयोजन के साथ की गई , जिसमें शहीद हेमू कालानी एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी, सचिव श्री ए.सी. साधवानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबानी, एकेडमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी, उपप्राचार्य सुश्री रेखा केवलानी, कोऑर्डिनेटर एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की छात्राएंँ उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती, माँ भारती एवं संत श्री हिरदाराम साहिब जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की गई ।

इस विशेष प्रार्थना सभा में छात्राओं को संबोधित करते हुए श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि आगे वही बढ़ते हैं जो सवेरे जल्दी उठकर पढ़ते हैं। स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है, इसके लिए आप सुबह जल्दी उठकर प्राणायाम व योग करें। आपने बताया कि सुबह दिमाग स्पंज की तरह होता है व याद किया हुआ जीवन भर स्मरण रहता है। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए छात्राएँ विद्यालय में आयोजित की जाने वाली खेलकूद व विविध गतिविधियों में भाग लें। आपने छात्राओं को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के जीवन से प्रेरणा लेकर पढ़ -लिखकर, सुख-समृद्धि व सम्मान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। आपने अपने वक्तव्य में छात्राओं को समय-सारणी बनाकर, टीवी व मोबाइल से दूरी बनाने की सलाह दी। जो छात्राएँ विद्यालय में गुरुजनों द्वारा सिखाई गई बातों को ध्यान से सुनकर जीवन में अपनाती हैं वे निरंतर प्रगति करती हैं। सभी छात्राएँ अपने माता-पिता, गुरुजनों व समाज के प्रति कृतज्ञता का भाव रखें। घर के कार्यों में अपनी माँ का सहयोग करें व उनसे खाना बनाना सीखें। निरोगी काया के लिए शुद्ध सात्विक भोजन का सेवन करें। आगे आपने अपने आशीर्वचनों में कहा कि यदि आपको जीवन में कुछ बनना है तो अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान अति आवश्यक है। शिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनें और समझें। बिटियाओं के लिए जीवन में पढ़ाई अति आवश्यक है। अगर आपको जीवन की आखिरी सांस तक स्वाबलंबी रहकर सम्मान के साथ जीना है तो अच्छे संस्कार ग्रहण कर एवं बहुत अच्छे से पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। 

प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी ने 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में प्राप्त हुए प्रशस्ति पत्र का वाचन करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए संदेश को समझाते हुए छात्राओं से कहा कि आप सभी कठोर परिश्रम कर व अपनी जिम्मेदारी को निभा कर विकसित भारत का विराट संकल्प पूरा करने में सहयोगी बन सकती हैं। हम सभी को अपनी विरासत व संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। परस्पर एकता को बनाए रखना है। हम सभी कर्तव्यनिर्वहनता को प्राथमिकता देते हुए, अच्छी पढ़ाई करके देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएँगे तो हमारा देश निश्चित रूप से प्रगति पथ पर अग्रसर होगा।
 
इसी तारतम्य में विद्यालय की उपप्राचार्य सुश्री रेखा केवलानी ने अपने उद्बोधन द्वारा श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के साथ- साथ सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। आपने छात्राओं की ओर से श्रद्धेय  सिद्ध भाऊजी को आश्वासन दिया कि वे आपके द्वारा बताई गईं सभी बातों को अपनाएँगी व जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगी। आपने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से दिए गए सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में खेल विभाग की शिक्षिकाएँ सुश्री पूजा कश्यप, सुश्री प्रियंका शर्मा एवं सुश्री सौम्या त्यागी के निर्देशन में विद्यालय द्वारा आयोजित समर कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में बैडमिंटन खेल के लिए कु. दीया नरयानी (VII C) प्रथम, कु.अर्निका साहू (VII B) द्वितीय, कु.वेदांशी गुप्ता (VII C) तृतीय,  वॉलीबॉल खेल के लिए कु.दीपिका लालवानी (VIII A) प्रथम, कु.अलीशा परदेसी ( VIII A) द्वितीय तथा बास्केटबॉल खेल के लिए कु.आर्या बाथम ( VII A) प्रथम, कु.खुशी खूबचंदानी( VIII A) द्वितीय एवं कु. रिदम असनानी (VII A) तृतीय को प्रमाण पत्र, मैडल व पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया।
 इसी तारतम्य में वर्ष 2022-23 में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में भाग लेने व अपने विचार साझा करने हेतु विद्यालय की छात्राओं में कु. दीक्षा छुगानी, कु. दीक्षा संतानी, कु. योगिता आसवानी, कु. नैना आनंदानी, कु. खुशबू बच्छानी, कु.अनुषा अग्रवाल, कु. वंशिका पर्यानी, कु. हेमा सतवानी एवं कु. प्राची चेलानी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्राप्त प्रशस्ति पत्र हेतु एवं भारत में पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश से चुने गए 50 विजेताओं में से विद्यालय की शिक्षिका सुश्री हिमांशी लालवानी के मार्गदर्शन में नवनिध विद्यालय की छात्रा कु. स्नेहा कुशलानी (कक्षा दसवीं) एवं कु. सुहानी बसंतानी (कक्षा ग्यारहवीं) को राज्य स्तरीय विजेता के रूप में चुने जाने पर पुरस्कार स्वरूप ₹4000 की राशि व प्रमाण पत्र प्राप्त हुए। इस अवसर पर दोनों छात्राओं को श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार स्वरूप पेन देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन सुश्री मीनल सिंह द्वारा किया गया।

Copyright © 2024,Navnidh Hassomal Lakhani Public School All Rights Reserved.