Navnidh Hassomal Lakhani Public School
Teachers' Orientation Program on Purview of NEP and its impact on Teaching-Learning Process by Ms.Moumita Chatterjjee
9-Jun- 2023
‘रचनात्मकाता और भारतीयता नई शिक्षा नीति काआधार'
श्रीमती मौमिता चटर्जी
शहीद हेमू कालानी सोसाइटी के ‘टीचर्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम’ में नई शिक्षा नीति पर विस्‍तारपूर्वक व्‍याख्‍यान 

शहीद हेमू कालानी एज्युकेशनल सोसायटी के दिनांक 7 जून से 12जून तक ‘शिक्षकउन्मुखीकरण कार्यक्रम’ केतीसरे दिन माउंट इण्‍डेक्‍स इंटरनेशनल स्‍कूल, इन्‍दौर की उप-प्राचार्या श्रीमती मौमिता चटर्जी ‘’नई शिक्षा नीति की सीमाएं और उसका पढ़ाने – सीखने की प्रक्रिया पर प्रभाव’’(Purview of NEP and its impact on Teaching-LearningProcess) विषय के अन्‍तर्गत प्रतिभागी शिक्षकगणों को बताया कि भारतसरकार की नई शिक्षा नीति (NEP 2020) शिक्षा केभारतीयकरण पर ज़ोर देती है, जो शिक्षक केन्द्रित न होकरविद्यार्थी केन्द्रित है। विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों में विषय के प्रति रचनात्‍मकताहोनी अत्‍यंत आवश्‍यक है। श्रीमती चटर्जी ने अपने सत्र को परस्‍पर संवादात्‍मकशैली का रूप प्रदान करते हुए खुद  प्रतिभागियों से प्रश्‍न पूछकर और प्रतिभागियोंद्वारा किये गये प्रश्‍नों के उत्‍तर बहुत ही रोचक ढंग से देते हुए सत्र को चुस्‍तऔर जीवंत बनाए रखा। उन्‍होंने गतिविधियों और प्रश्‍नोतरी के माध्‍यम से सहभागियोंकी प्रशिक्षण में रुचि बनाए रखी। उन्‍होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अर्न्‍तगतविद्यार्थी की भावनाओं एवं संवेदनाओं का आदर किया जाएगा, शिक्षाप्राप्ति का आकलन बिलकुल नये ढंग से किया जाएगा जिसमें किसी भी विद्यार्थी को कमज़ोर-विद्यार्थीके रूप में नहीं आंका जाएगा। नर्सरी कक्षा से ही बच्‍चों को सिखाने के स्‍थान परउसे स्‍वयं करके सीखने हेतु प्रोत्‍साहित किया जाएगा, शिक्षककी भूमिका एक पर्यवेक्षक और मार्गदर्शक की रहेगी। उन्‍होंने परामर्श दिया कि छोटीकक्षाओं में सिलेबस कम से कम रखा जाना चाहिये।   
इस कार्यक्रम में सोसाइटी के श्री हीरो ज्ञानचदांनी(उपाध्यक्ष), श्री ए.सी.साधवानी (सचिव), श्री गोपाल गिरधानी (डॉयरेक्‍टर अकेडेमिक्स ), मिठ्ठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह,उप-प्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी, नवनिधहासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या एवं उप-प्राचार्या श्रीमती अमृता मोटवानीएवं श्रीमती रेखा केवलानी, सी.एच.आई., गांधीनगरकी प्राचार्या श्रीमती प्रिया जैन शर्मा, विद्यासागर पब्लिकस्‍कूल की प्रधानाध्यिापिका श्रीमती मिष्‍ठी वासवानी एवं केवलराय चैनराय पब्लिक स्‍कूलके प्राचार्य श्री राजेश लालवानी, कोआर्डीनेटर्स एवं संस्‍थाके आठों स्‍कूलों के लगभग 200 गुरुजन तथा मधुबन एजूकेशनल बुक्स की प्रतिनिधिसुश्री कीर्ति तोलानी (सीनियर प्रोडक्‍ट मैनेजेर, मध्‍यप्रदेश),श्री शोभित जैन (प्रबंधक) एवं श्री ब्रजेश चौधरी (एरिया मैनेजर) उपस्थित रहे।

Copyright © 2024,Navnidh Hassomal Lakhani Public School All Rights Reserved.