Navnidh Hassomal Lakhani Public School
A grand patriotic paly on Subhash Chandra Bose on the occasion 0f 126 Birth Anniversary
23-Jan- 2023
सुभाष चन्‍द्र बोस जयंती पर शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा नाटक का भव्‍य मंचन
सुनिश्चित लक्ष्य का चयन ही उचित मार्ग की ओर अग्रसर होता है - श्री आशुतोष कुमार

परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी की प्रेरणा एवं कर्नल नारायण पारवाणी के मार्गदर्शन में
शहीद हेमू कालाणी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित स्‍कूलों एवं कालेजों द्वारा अमर स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचन्‍द्र
बोस की 126 जयंती के अवसर पर शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा दो दिवसीय भव्‍य आयोजन किया गया। जिसके
अंतिम दिन आज दिनांक 23.01.2023 को सोसायटी द्वारा संचालित स्‍कूलों एवं कालेजों के छात्र-छात्राओं और शिक्षक- शिक्षकाओं
द्वारा नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस और उनके द्वारा संगठित ‘आज़ाद हिन्‍द फौज’ के योगदान और देश की स्‍वतंत्रता के लिये उनकी इस
संघर्षपूर्ण यात्रा पर प्रकाश डालने वाला नाटक ‘’महानायक नेताजी सुभाषचन्‍द्र बोस (आज़ाद हिन्‍द फौज)’’ संत हिरदाराम
ऑडीटोरियम में प्रस्‍तुत किया गया। नाटक का निर्देशन नवनिध स्‍कूल की शिक्षिका डॉ अर्चना गुप्‍ता द्वारा किया गया। इसमें मुकिता
इंटरनेशनल स्‍कूल के विद्यार्थियों एवं नवनिध तथा मिठी स्‍कूलों व संत हिरदाराम गर्ल्‍स कालेज के गुरूजनों ने भाग लिया।
नाटक-मंचन से पूर्व इस अवसर नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्‍कूल की प्राचार्या श्रीमती अमृता मोटवानी ने कार्यक्रम में पधारे
सभी अतिथियों एवं श्रोताओं का स्‍वागत करते हुए सोसायटी और विद्यालयों की प्रगति एवं उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया
कि सोसायटी द्वारा वर्तमान में 8 स्‍कूलों और 2 कालेजों का संचालन किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि संस्कारों से सारगर्भित शिक्षा ही
विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इसी उद्देश्य को केन्द्रित कर श्रद्धेय भाऊ जी द्वारा समय-
समय पर संस्‍था के विभिन्‍न विद्यालयों में अभिप्रेरणात्मक सत्रों का आयोजन किया जाता है। जैसे कि माता-पिता की आज्ञा मानना, माँ
को अपना बेस्‍ट फ्रेंड बनाना, पक्षियों को दाना-पानी देना, घर में आरती करना, क्षमा दिवस आदि। संत हिरदाराम मेडिकल कॉलेज ऑफ
नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस फॉर वूमेन-, द्वारा नेचुरोपैथ तैयार होते हैं। संत हिरदाराम गर्ल्‍स कॉलेज में विभिन्‍न डिग्री कोर्स चलाये
जाते हैं।
सोसायटी के सचिव श्री ए.सी. साधवानी ने संत हिरदाराम साहिबजी व श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य व मानव सेवा हेतु
किए जा रहे कार्यों पर प्रभावी ढंग से प्रकाश डाला। जीव सेवा संस्थान, सेवा सदन नेत्र चिकित्‍सालय, आरोग्य केन्द्र एवं विभिन्‍न
शैक्षणिक संस्‍थाओं के द्वारा शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य व समाज सेवा के क्षेत्र में संचालित समाज कल्याण के कार्य न सिर्फ उपनगर को लाभांवित
कर रहे हैं अपितु दूर दराज से आए हुए लोगों को भी एक स्वस्थ जीवन प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ज़रूरतमंद एवं
मेधावी विद्यार्थी आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित न रह जाएं इसलिए नव युवक परिषद द्वारा ऐसे लगभग 2100 विद्यार्थियों की
पढ़ाई का समस्‍त भार वहन किया जाता है। भारतीय स्‍टेट बैंक हमारी सभी संस्‍थाओं को सहयोग प्रदान करती रही है जैसे कि आरोग्य
केन्द्र, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय एवं नव युवक परिषद आदि को कापी-किताबें, कम्प्यूटर एवं अन्‍य उपकरण आदि। दान-दाताओं
द्वारा इन संस्थाओं को दान देने का मुख्य कारण ही यह है कि इन संस्‍थाओं की मानव एवं समाज कल्याणकारी सेवाएँ तथा समाज के
प्रत्येक वर्ग को उज्ज्वल जीवन यापन करवाने हेतु प्रयासरत बने रहना।
कर्नल नारायण पारवानी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा महानायक सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती, 23 जनवरी को पराक्रम दिवस
की संज्ञा से सुशोभित किया गया है ताकि प्रत्येक भारतीय इस विशिष्ट दिवस को भारत के इतिहास का गौरवशाली दिन स्वीकार करते
हुए आत्म गौरवान्‍वित हो। भारत के इतिहास के स्वर्णिम अध्‍याय एवं महानायक 'नेताजी के चमत्कारी व्यक्तित्व' से वर्तमान युवा
अनभिज्ञ है। वास्‍तव में अंग्रेज़ों द्वारा भारत को स्‍वतंत्रता प्रदान करने का प्रमुख कारण आज़ाद हिन्‍द फौज का गठन है। उसके सैनिकों
की वीरता और बहादुरी से डरकर ही अंग्रेज़ों ने भारत छोड़ा था।
कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि श्री आशुतोष कुमार, रीजनल मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक ने नेता जी सुभाष चन्‍द्र बोस जयंती की सभी को
शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संघर्ष जीवन के साथ प्रारंभ होता है परंतु एक सुनिश्चित लक्ष्य का चयन कर एवं दृढ़ संकल्पित होकर एक
उचित मार्ग की ओर अग्रसर होता है। इसी क्रम में उन्होंने विद्यार्थियों से भारत की इन महाविभूतियों की संघर्ष से भरी जीवन यात्रा से
प्रेरणा लेकर सफलता प्राप्त करने की ललक को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। वे विद्यार्थियों में वित्तीय प्रबंधन तथा वर्तमान तकनीकी
साधनों द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव करने पर बल दिया। उन्‍होंने बैंक के तत्‍वाधान में पेन्टिग प्रतियोगिता एवं प्रेरक सत्रों का
आयोजन कर विद्यार्थियों में जागरूकता उत्पन्न करने की मंशा जाहिर की ताकि समाज का प्रत्येक वर्ग अपने खून पसीने की जमा पूँजी
को सुरक्षित रख उसका सही दिशा में प्रयोग कर सके।
इस अवसर पर भारतीय स्‍टेट बैंक ने मिठी गोबिन्‍दराम पब्लिक स्‍कूल के छात्र प्रियम माखीजानी, रिदम जैन, हिमांशु लखवानी, धैर्य
जादोन, समीर सतानी, लक्‍की मूलानी, पर्व तोलानी एवं जीतेश शेवारामानी तथा नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्‍कूल की मेधावी
छात्राओं जागृति चांदवानी, नुपुर लालवानी, सुहानी बसंतानी, चेष्‍ठा तोलानी, सुहानी भोजवानी, गौरी मिनैरिया, हीना जैन, हर्षिता
सिंह, कशिश चंदनानी एवं कंचन दीक्षित को सत्र 2021-22 में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए सम्‍मानित किया गया।

इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी के अध्‍यक्ष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि वर्तमान
युवा पीढ़ी निज स्वार्थ के वशीभूत होकर सीमा पर प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों के प्रति असंवेदनशील है। जिन वीरों ने अपना
सर्वस्व मातृ-भूमि के लिए अर्पित कर दिया है, उनमें से कईयों के जीवन का संक्षिप्त अंश भी पाठ्यपुस्तकों में छात्रों को परिचित करवाने
हेतु शामिल नहीं किया गया है। इसी क्रम में श्रद्धेय भाऊ जी ने देश भावना से ओतप्रोत सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री
एवं वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की देश भक्ति की भावना से परिचित कराते हुए राष्ट्र निर्माण एवं प्रगति में उनके
अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे निर्भीक, निडर एवं साहसी व्यक्तित्व ही किसी भी राष्ट्र के भविष्य को सुनिश्चित कर
सकते हैं। उन्होंने सभागार में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक सशक्त बहन, बेटी, महिला ही सशक्त राष्ट्र का
निर्माण कर सकती हैं क्योंकि समाज के निर्माण एवं विकास में नारी सशक्तिकरण का विशेष योगदान है, उसकी शक्ति को नजर अंदाज
करके कोई भी राष्ट्र प्रगति के शिखर पर नहीं पहुँच सकता।
संस्‍था के उपाध्‍यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, ज्‍वांइट सेक्रेटरी श्री के.एल. रामनानी, श्री मनोहर वासवानी, श्री के.एल.मोटवानी,
अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबाणी, नव युवक परिषद के महासचिव श्री थावर
वरलानी, विभन्‍न स्‍कूलों/कालेजो के प्राचार्यगण श्रीमती अमृता मोटवानी, श्रीमती आशा चंगलानी, श्रीमती वर्षा त्रिपाठी, डॉ. डालिमा
पारवानी, कोआर्डीनेटर्स, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा अन्‍य विभिन्‍न सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्‍थाओं के पदाधिकारियों एवं
कार्यकर्ताओं के साथ-साथ साहित्‍यकार, कलाकार एवं बड़ी संख्‍या में नगर के गणमान्‍य नागरिक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर
भूतपूर्व सैनिक सुबेदार मेजर तेजा सिंह सोढी व मिलेट्री इंजिनियर श्री एस.के.सोलंकी तथा कर्नल पारवानी के सहपाठी श्री मोहन सिंह,
श्री राकेश कुमार सितोके और डॉ राधाकृष्‍णन उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी द्वारा आशुतोष कुमार, कर्नल नारायण पारवानी, स्‍टेट बैंक के बैरागढ मैन मार्केट शाखा के मुख्‍य
प्रबंधक श्री शशि शंकर का सम्‍मान शाल, श्रीफल, पुस्‍तकों, स्‍मृति चिन्‍ह से किया गया। साथ ही, नीतू मेहतानी मेमोरियल लाईब्रेरी में
केरियर काउंसलर के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले कार्यकर्ता श्री कमलेश चांदवानी, श्री प्रकाश डिंगलानी व श्री विजय बिजलानी का
भी सम्‍मान किया गया। उल्‍लेखनीय है कि इस लाईब्रेरी में विभिन्‍न विषयों पर हजारों की संख्‍या में किताबें, पत्रिकाएं, समाचार पत्र
उपलब्‍ध हैं, सदस्‍यता फीस बहुत कम है और स्‍थापना काल से 3000 से भी ऊपर सदस्‍य लाभान्वित होकर बैंकों, सरकारी नौकरियों
एवं अन्‍य प्रतिष्ठित पदों पर रोजगार प्राप्‍त कर चुके हैं।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती प्रमिता दुबे परमार तथा आभार व्‍यक्‍त नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्‍कूल की उप-प्राचार्या
श्री रेखा केवलानी द्वारा किया गया।

Copyright © 2024,Navnidh Hassomal Lakhani Public School All Rights Reserved.