Navnidh Hassomal Lakhani Public School
74th Republic Day Celebration
26-Jan- 2023
‘’नाम, नमक और निशान का सम्‍मान करना ही अच्‍छे नागरिक एवं देशभक्‍त की पहचान है’’ - कर्नल पारवानी
शहीद हेमू कालानी सोसायटी के स्कूलों एवं कालेजों में 74वां  गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
 
परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी एवं उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के आशीर्वाद से शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी एवं जीव सेवा संस्‍थान के तत्वाधान में संचालित विद्यालयों- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल, विद्यासागर पब्लिक स्‍कूल, संत हिरदारम गर्ल्‍स कालेज,  नेचुरोपैथी मेडीकल कालेज, संत हिरदाराम इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, चिल्‍डर्न्स होप गर्ल्‍स स्‍कूल, गांधीनगर एवं केवलराम चैनराइ पब्लिक स्‍कूल, करौंद  में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह से मनाया गया। अधिकतर स्‍थानों पर मुख्य अतिथि कर्नल नारायण पारवानी ने अपने कर कमलों से ध्वजारोहण सम्पन्न किया जिसमें संस्था उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव श्री ए.सी.साधवानी, संयुक्त सचिव श्री के.एल.रामनानी, श्री एल सी जानियानी, श्री महेश भेजवानी, संस्था के अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबाणी, स्‍कूलों एवं कालेजों के प्राचार्यगण- श्रीमती आशा चंगलानी, श्रीमती अमृता मोटवानी, श्रीमती रेखा केवलानी, श्रीमती जयश्री मूर्ती, श्रीमती मिष्‍ठी वासवानी, श्री मनोहर वासवानी, श्री राजेश लालवानी,  श्रीमती प्रिया जैन शर्मा, डॉ. डालिमा पारवानी,  डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. आशीष ठाकुर तथा सभी विद्यालयों एवं कालेजों के शिक्षक-शिक्षिकाएँ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने अपने संप्रेषित संदेश में, संस्थान के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राष्ट्रप्रेम मानव हृदय की सर्वोत्कृष्ट भावना है। इस महान उद्देश्य की पूर्ति हेतु हमारे सभी स्कूल और कॉलेज नाटकों के रूप में देश प्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित करते हैं जैसे कारगिल विजय, 1971 भारत पाक युद्ध का विजय दिवस, महानाय सुभाष चन्‍द्र बोस (आज़ाद हिन्‍द फौज),  वीरों की गाथाएं आदि । हमारे शिक्षकगण देश प्रेम व अन्य संस्कारों को कक्षाओं में, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ साथ, दोहराते रहते हैं ताकि विद्यार्थी अपने कर्म व व्यवहार में लाएं और उत्कृष्ट नागरिक बनें। 

ध्‍वजारोहण कार्यक्रम के पश्‍चात सभी विद्यालयों एवें कालेजों का संयुक्‍त सांस्‍कृतिक कार्यक्रम मिठी गोबिंदराम स्‍कूल में किया गया जिसमें एन.सी.सी. टीमों ने गार्ड हॉफ ऑनर एवं मार्च पास्‍ट सम्‍पन्‍न किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पिरामिड निर्माण एवं मार्शल आर्ट की सुन्दर प्रस्तुतियों एवं नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने देश-भक्ति से ओतप्रोत नृत्य द्वारा दर्शाकों में देश-भक्ति के जज़्बे को तरंगित करने का अद्भुत प्रयास किया। विचार अभिव्यक्ति की शृंखला में मिठी गोबिन्दराम स्कूल के छात्र अक्षांश शर्मा एवं नवनिध स्कूल की छात्रा रोशनी आसवानी ने अपने ओजस्वी भाषण द्वारा गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कर्नल नारायण पारवानी ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आज बच्चों के बीच आकर उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ बने रहने का आह्वान किया। इसी क्रम में उन्होंने विद्यार्थियों को एक सैनिक की भाँति जीवन जीने हेतु मूलमंत्र दिए। जिस प्रकार एक सैनिक  अनुशासन,  ईमानदारी,  निष्ठा, स्‍वस्‍थ रहना,  प्रत्येक कार्य को सर्वश्रेष्ठ तरीके से करना जानता है, उसी प्रकार विद्यार्थी भी इन गुणों को अपने भीतर आत्मसात करें। आर्मी के सूक्ति वाक्य ‘नाम, नमक, निशान’ को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। इसकी व्‍याख्‍या करते हुए उन्‍होंने कहा कि विद्यार्थियों को कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे उनके स्‍कूल के नाम पर कोई आंच आए, देश का निशान तिरंगा है, उसकी आन, बान और शान को अक्षुण रखना प्रत्‍येक का कर्तव्‍य है। इसी प्रकार जिस व्‍यक्ति को जहां से रोज़गार प्राप्‍त है या जिस विद्या‍र्थी को गुरूजन अपना समय और शक्ति देकर पढ़ाते हैं, उनके प्रति निष्‍ठावान होना नमक का हक अदा करने जैसा है।

इस अवसर पर नवनिध एवं मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूलों में आयोजित विभिन्न इंटर हाउस प्रतियोगिताओं में विजेता टीम – नवनिध के साधू वासवानी सदन (प्रथम) एवं डॉ. राधा कृष्णन सदन (द्वितीय) तथा मिठी के ग्रीन हाउस (प्रथम) एवं सेफरन हाउस (द्वितीय) को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताएँ ‘होल्डिंग द बाल, लेमन एण्ड स्पून रेस, बलून ब्लास्टिंग, बेकवर्ड रेस, 50 मी. दौड़’ तथा नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताएँ ‘हूला हूप, जूड़ो, योगा, खो-खो’ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर भारतीय स्‍टेट बैंक की बैरागढ़ मेन मार्केट शाखा के मुख्‍य प्रबंधक श्री शशि शंकर ने विद्यार्थियों हेतु ‘ ‘’आनलाईन एवं डिजीटल धोखाधड़ी से बचाव’’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता की घोषणा की। विद्यार्थी दिनांक 30 जनवरी तक अपनी प्रविष्टियां स्‍कूलों में जमा कर सकते हैं। बैंक द्वारा उत्‍कृष्‍ट प्रविष्‍टयों को पुरस्‍कार हेतु चयनित किया जाएगा।  

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत द्वारा हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल की शिक्षिका श्रीमती विन्दा गुहे के मार्गदर्शन में छात्र आयुष्मान सिंह, जय घोलप एवं नवनिध स्कूल से शिक्षिका सुश्री दीप्ती बिसारिया के मार्गदर्शन में छात्रा स्वास्ति बंसल, उन्नति जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों एवं विद्यालय के सदस्यों को बिस्‍कुट पैकेट वितरित किये गए।

Copyright © 2024,Navnidh Hassomal Lakhani Public School All Rights Reserved.